कोहली नहीं है बल्कि ये है सबसे फिट खिलाड़ी, बुमराह ने बताया नाम

जब विराट कोहली से भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया।

91
kohli and bumrah

Team India: क्रिकेट में फिटनेस का बहुत ही महत्व होता है क्योंकि फिटनेस की ही वजह से खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाता है। अगर आप फिट नहीं है तो आपको टीम से बाहर भी किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम में जब फिट खिलाड़ियों की बात होती है तब विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि वह हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन आपको बता दें कि जब विराट कोहली से भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया।

कौन है टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जब इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि भारतीय टीम का सबसे फिट खिलाड़ी कौन है इस पर जसप्रीत बुमराह ने जवाब देते हुए कहा “मुझे पता है कि आप क्या जवाब ढूंढ रहे हैं, लेकिन मैं अपना नाम लेना चाहूंगा क्योंकि मैं तेज गेंदबाज हूं। मैं काफी वक्त से खेल रहा हूं। तेज गेंदबाज होना और इस गर्मी में इस देश के अंदर खेलने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत होती है। इसलिए मैं हमेशा तेज गेंदबाजों को प्रमोट करूंगा और तेज गेंदबाज का नाम लूंगा।”

टीम इंडिया के लीड गेंदबाज है बुमराह

30 साल के भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया की लीड गेंदबाज हैं क्योंकि जिस पर गुमराह इस समय अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया में तहलका मचा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह t20 विश्व कप 2024 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे और पूरे टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला था। जसप्रीत बुमराह हमेशा ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहती है और वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नजर आने वाले हैं

READ MORE-दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन के बल्ले से निकला शानदार शतक, दूसरे टेस्ट में होगी वापसी!