Ind vs Ban T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना कर रही है। क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम में हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें बांग्लादेश से भारत ने बुरी शिकस्त दी है। जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरिज खेली जाएगी। टेस्ट के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी 20 में भी कई बार बुरी तरह हराया है।
ऐसा रहा भारत और बांग्लादेश का टी20 रिकॉर्ड
अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच t20 फॉर्मेट में 14 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले गए हैं। अगर हम भारत और बांग्लादेश के बीच t20 रिकॉर्ड की बात करें तो हमेशा ही टीम इंडिया बांग्लादेश पर हावी रही है भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 टी 20 मुकाबले में जीत दर्ज की है। जबकि एक T20 मुकाबले में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ जीत मिली थी।
6 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच t20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान T20 सीरीज के लिए कर दिया है। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच t20 सीरीज का पहला T20 मुकाबला रविवार को 6 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा T20 मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाएगा फिर सीरीज का आखिरी T20 मैच 12 अक्टूबर को होगा।
Read More-ऋषभ पंत को युवराज सिंह ने किया बर्थडे विश, बताया कमबैक किंग