ICC Ranking: वनडे विश्व कप 2023 खत्म हो चुका है जिसके बाद अब सभी टीमें किसी न किसी देश के खिलाफ सीरीज खेल रही है। कुछ खिलाड़ियों ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था तो कुछ खिलाड़ियों के लिए विश्व कप 2023 किसी बुरे सपने की तरह गया है। आपको बता दे कि आईसीसी की तरफ से ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल की पास तहत है गई है और बाबर आजम फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं।
शुभमन गिल को हुआ नुकसान
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बड़ा फायदा हुआ है बाबर आजम एक बार फिर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। तो वहीं भारतीय टीम के खतरनाक बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वह अब पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में 824 अंको के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं तो वहीं भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 810 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में किया था खराब प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। जिस कारण बाबर आजम के कप्तानी में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। तो वही शुभमन गिल वनडे विश्व कप की कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और वह पहले नंबर पर पहुंच गए थे। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में चौथे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
Read More-IPL 2024 में मुंबई का साथ छोड़ देंगे Rohit Sharma? MI ने दिया बड़ा अपडेट