Home क्रिकेट DPL 2025 में धमाका! पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का शतक,...

DPL 2025 में धमाका! पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का शतक, IPL का रास्ता होगा आसान?

DPL 2025 में पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने 7 चौके और 7 छक्कों से ताबड़तोड़ शतक जमाया। IPL तक पहुंचने की उम्मीदें बढ़ीं, सोशल मीडिया पर वायरल।

DPL 2025

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में बिहार के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। सार्थक ने सिर्फ कुछ ही गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए शानदार शतक ठोका। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि क्रिकेट पंडितों को भी प्रभावित किया। माना जा रहा है कि अगर यही फॉर्म जारी रहा तो सार्थक जल्द ही IPL के मैदान पर भी नजर आ सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट से लेकर बड़ी लीग तक सफर की तैयारी

सार्थक रंजन का यह प्रदर्शन उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। दिल्ली प्रीमियर लीग जैसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने का काम करती हैं और सार्थक का यह शतक निश्चित रूप से उन्हें सिलेक्टर्स की नज़र में लाने का काम करेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनकी स्ट्राइक रेट और शॉट सिलेक्शन प्रोफेशनल स्तर पर खेलने की क्षमता को दर्शाते हैं।

फैंस में उत्साह, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पारी

सार्थक की इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट प्रेमी उन्हें “नेक्स्ट बिग स्टार” बता रहे हैं और कई लोग उनकी तुलना IPL के बड़े हिटर्स से करने लगे हैं। वहीं, पप्पू यादव ने भी बेटे के प्रदर्शन पर गर्व जताया और कहा कि वह चाहते हैं कि सार्थक देश का नाम रोशन करे। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या यह युवा बल्लेबाज आने वाले सीजन में किसी फ्रेंचाइज़ी की जर्सी पहन पाएगा।

Read more-Pitru Paksha 2025 में गर्भवती महिलाओं को बरतनी चाहिए ये 7 खास सावधानियां, शिशु पर पड़ सकता है असर

 

Exit mobile version