Afg vs NZ: नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि शहीद विजय सिंह पथिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का एकमात्र मुकाबला रखा गया है। लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला शुरू नहीं हो पाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर नोएडा के स्टेडियम में घटिया सुविधा के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इन सब खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है।
अफगानिस्तान बोर्ड ने किया खुलासा
अफगानिस्तान बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नोएडा स्टेडियम को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें अफगानिस्तान बोर्ड ने लिखा “ भारत में तीन विकल्प सोचे थे। देहरादून, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा. लेकिन दुर्भाग्य से दोनो बीसीसीआई के घरेलू मैचों की वजह से उपलब्ध नहीं थे। इसके साथ ही यूएई में गर्म मौसम की वजह टेस्ट मैच खेलना मुश्किल होता। न्यूजीलैंड का भी बिजी शेड्यूल रहता है। इसी वजह से हमने ग्रेटर नोएडा को चुना। भारत में बारिश का मौसम चल रहा है। इसी वजह से उनके घरेलू मैच भी प्रभावित हुए हैं। हम मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। बीसीसीआई ने हमारे लिए अतिरिक्त मशीनरी उपलब्ध करवाई है। मैदान को खेलने लायक बनाने का प्रयास भी हुआ है।”
नहीं शुरू हुआ अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला
9 सितंबर से अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के नोएडा के स्टेडियम में मुकाबला खेलना था। लेकिन पहले देने बारिश की वजह से मैच नहीं शुरू हो पाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर है कई तस्वीरें वायरल हुई जिसमें नोएडा स्टेडियम की खराब कंडीशन को दिखाया गया।
Read More-मोहम्मद शमी का दिखा डैशिंग अवतार, लुक देख इरफान पठान ने भी किया कमेंट