हरियाणा से चुनाव लड़ सकते है विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, पहलवानों ने की राहुल गांधी से मुलाकात

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अब इसी बीच दोनों ही पहलवानों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है जिससे इन खबरों को और भी हवा मिल गई है।

36
Haryana assembly Election 2024

Haryana assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों के बीच रेसलर विनेश फोगट और बजरंग पूनिया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है कहा जा रहा है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अब इसी बीच दोनों ही पहलवानों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है जिससे इन खबरों को और भी हवा मिल गई है।

बजरंग पूनिया और विनेश ने की राहुल से मुलाकात

राहुल गांधी की आज सुबह विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से तकरीबन 15 मिनट तक मुलाकात हुई है। कहा जा रहा है कि बजरंग पूनिया कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद विनेश और पूनिया दोनों कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे हैं।

बीजेपी से नाराज है पहलवान

यह भी कहा जा रहा है कि पहलवान साल 2023 से बीजेपी से नाराज है। साल 2023 से चल रहा है भारतीय पहलवान के विरोध का कारण भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह थे। इस समय से ही पहलवानों की बीजेपी से नाराजगी साथ नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में कांग्रेस हरियाणा में अपनी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने वाली है। वही कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले पहलवानों की यह मुलाकात इस बात का संकेत दे रही है कि पहलवान फोगाट और पुनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

Read More-कोलकाता कांड के 26 दिन बाद ममता बनर्जी ने लिया बड़ा एक्शन, अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष को किया निलंबित