‘ए सिपाही ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…’ होली पर पुलिसकर्मी से ठुमका लगवाकर विवादों में घिरे तेज प्रताप यादव

होली के जश्न में डूबे बिहार के पूर्व मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक सिपाही को ठुमके लगाने का आदेश दे दिया और आदेश ना मानने पर सस्पेंड करने की धमकी भी दे डाली।

58
tej pratap video

Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली। इस दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंचे थे। होली के जश्न में डूबे बिहार के पूर्व मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक सिपाही को ठुमके लगाने का आदेश दे दिया और आदेश ना मानने पर सस्पेंड करने की धमकी भी दे डाली। हालांकि ये सब मजाकिया अंदाज में कहा गया था, लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

‘ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि,’दीपक ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।’ मजबूरी में तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने ठुमके भी लगाए। तेज प्रताप यादव के इस अंदाज को सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने मुद्दा बनाते हुए उन्हें निशाने पर लिया।

विवादों में घिरे तेज प्रताप यादव

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कहा कि जंगल राज का दौर तो खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के प्रथम युवराज की हरकत देखिए, वो एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और ठुमका नहीं लगाने पर उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी उसकी धमकी भी दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तेजप्रताप को घेरा था। उन्होंने कहा कि ये रौब ये धौंस और परिवारवाद का नशा, ये तो कुछ नहीं वर्दी को भी अपनी जागीर समझते हैं।

Read More-कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के होली खेलने पर उलेमा ने जताई नाराजगी ,कहा-‘ये गैर इस्लामी, तौबा करें’