BJP के हारने पर अयोध्यावासियों पर आगबबूला हुए साक्षी महाराज, कहा -‘अयोध्या के धरती राम भक्तों के लहू से लाल होते देखी’

अयोध्या में बीजेपी की हार पर साक्षी महाराज जी का बड़ा बयान सामने आया है साक्षी महाराज ने अयोध्या वासियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि जी राम मंदिर को बनाने में राम भक्तों को खून से लहुलुहान करने वाले लोगों ने अयोध्या की धरती लाल की थी आज समाजवादी पार्टी को सांसद बना दिया।

68
Sakshi Maharaj

Loksabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और इंडिया गठबंधन की काफी तगड़ी टक्कर देखने को मिली। देश में भले ही एनडीए की सरकार बन रही हो लेकिन उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं जहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया वहीं पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अयोध्या में बीजेपी को सपा प्रत्याशी ने हरा दिया है। वही अयोध्या में बीजेपी की हार पर साक्षी महाराज जी का बड़ा बयान सामने आया है साक्षी महाराज ने अयोध्या वासियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि जी राम मंदिर को बनाने में राम भक्तों को खून से लहुलुहान करने वाले लोगों ने अयोध्या की धरती लाल की थी आज समाजवादी पार्टी को सांसद बना दिया।

अयोध्यावासियों पर भड़के साक्षी महाराज

अयोध्या वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए साक्षी महाराज ने कहा,’मेरे इन हाथों ने भी अयोध्या की धरती को राम भक्तों की लहू को लाल-लाल होते देखा है. राम भक्तों को मैंने उठाया है, लेकिन क्या दुर्भाग्य है इस अयोध्या में आज समाजवादी पार्टी के सांसद बना दिया. कुल मिलाकर के उत्तर प्रदेश में जो भी घटना घटित हुई है चुनाव को लेकर या चिंता का विषय है, प्रदेश के लिए भी देश के लिए भी हमारी पार्टी के लिए अभी निश्चित रूप से पार्टी हमारी मैं पार्टी को बताने का काम करूंगा। यूपी में जो परिदृश्य निकाल कर सामने आया है वह तब है जब उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा राज का शासन और गुंडाराज देखा है पत्रकारों पर भी हमले होते थे।’

मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं-साक्षी महाराज

साक्षी महाराज ने आगे कहा,’मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जिस तरह से मैं 10 साल तक सेवा करता रहा हूं इस प्रकार से आने वाले 5 साल भी मैं यहां की जनता की सेवा करूंगा। पिछले 10 साल में निरीक्षण करूंगा कहीं कोई कमी रह गई होगी तो उसको सुधारते हुए और गंभीरता से कार्यकर्ताओं के बीच जाकर सेवा करूंगा।’

Read More-CISF गार्ड द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, सुनाई आपबीती