‘आखिर किसे बचा रही CM?’ डॉक्टर्स के ट्रांसफर में ममता बनर्जी के हस्तक्षेप पर बोली रेखा शर्मा

इस जघन्य अपराध के बाद लगातार लोग सीएम ममता बनर्जी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे। वहीं अब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स के तबादले पर हस्तक्षेप कर दिया है।

52
Mamta Banarjee

Mamta Banarjee: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आईजी का मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले को लेकर लगातार देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस जघन्य अपराध के बाद लगातार लोग सीएम ममता बनर्जी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे। वहीं अब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स के तबादले पर हस्तक्षेप कर दिया है।

डॉक्टर्स के ट्रांसफर पर सीएम ने किया हस्तक्षेप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स के तबादले पर हस्तक्षेप किया है। राज्य सरकार ने अपना पिछला आदेश वापस ले लिया है स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले डॉक्टर्स की लिस्ट तैयार की गई थी जिनका ट्रांसफर होना था। लेकिन अब राज्य सरकार ने 48 घंटे के भीतर इन ए डॉक्टर के ट्रांसफर पोस्टिंग रद्द करने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीएम ममता बनर्जी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

किसे बचा रही सीएम ममता बनर्जी-रेखा शर्मा

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीएम ममता बनर्जी से सवाल करते हुए कहा कि,”कोलकाता की घटना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। सीएम ममता बनर्जी आखिर किसको बचाना चाहती हैं। संदेशखाली में कैसे उनके लोग महिला के साथ ऑफिस में रेप कर रहे थे। टीएमसी गुंडों की पार्टी है, महिलाओं पर ध्यान नहीं देती और उन्हें सिर्फ गद्दी से मतलब है। जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई का पता चलेगा….लेकिन यह सोची समझी साजिश है। मैं NCW में नहीं हूं, लेकिन NCW ने एक जांच टीम वहां भेजी हैं।”

Read More-आत्महत्या करने के लिए अटल सेतु से महिला ने लगाई छलांग, मसीहा बनकर चार पुलिसकर्मियों ने बचाई जान