सीरीज बचाने के लिए रोहित शर्मा टीम में करेंगे ये बड़े बदलाव, कटेगा इन दो खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन से पत्ता

पहला मैच टाई होने के बाद दूसरे मुकाबले में भी श्रीलंका ने भारत को हरा दिया है। इसके बाद अब रोहित शर्मा तीसरी T20 मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं और इन खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी भी कर सकते हैं।

46
Ind vs sl

Ind vs SL: सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था और टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन मैच जीते थे लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज में बहुत ही खराब रहा है जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है। क्योंकि पहला मैच टाई होने के बाद दूसरे मुकाबले में भी श्रीलंका ने भारत को हरा दिया है। इसके बाद अब रोहित शर्मा तीसरी T20 मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं और इन खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी भी कर सकते हैं।

पंत की हो सकती वापसी

श्रीलंका के खिलाफ अभी तक वनडे सीरीज में कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है ऋषभ पंत की जगह पर केएल राहुल वनडे सीरीज का हिस्सा बने हुए हैं लेकिन केएल राहुल का प्रदर्शन अभी तक शुरुआती दो मैच में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। जिस कारण श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा केएल राहुल की जगह पर ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं।

दुबे का कटेगा पत्ता

शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज खेल रहे हैं लेकिन वनडे सीरीज में अभी तक शिवम दुबे कोई भी कमाल नहीं कर पाए हैं शिवम दुबे ना तो गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं और प्रेशर में शिवम दुबे बड़े-बड़े शॉट भी नहीं खेल पा रहे हैं। जिस कारण शिवम दुबे को तीसरे T20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह पर रियान पराग को मौका दिया जा सकता है क्योंकि रियान पराग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और श्रीलंका की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार मानी जाती है।

Read More-धरने से उठकर विनेश फोगाट ने ओलंपिक में बिखेरा जलवा, चार बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराया