पहली बार भारतीय सरजमीं पर विपक्षी टीम ने किया क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने टेस्ट में रचा इतिहास

आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम को हर का सामना करना पड़ा है और भारतीय टीम के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विपक्षी टीम को घरेलू सीरीज में प्लेन से किया है क्लीन स्वीप किया है।

66
ind vs nz

IND vs NZ Test Series: पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में बना हुआ था क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले 12 साल से अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार नहीं मिली थी लेकिन न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हरा दिया है। इसके बाद आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम को हर का सामना करना पड़ा है और भारतीय टीम के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विपक्षी टीम को घरेलू सीरीज में प्लेन से किया है क्लीन स्वीप किया है।

टूटा भारतीय टीम का घमंड

भारतीय टीम के टेस्ट इतिहास में अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ किसी भी टीम ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया था। लेकिन लगातार दो टेस्ट मुकाबले जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारत को हरा दिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है और भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को 3- 0 से हरा दिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार घरेलू क्रिकेट में इतनी बुरी तरह हारी है।

25 रन से न्यूजीलैंड टीम ने जीता आखिरी मैच

आखिरी टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय एटीएम के बल्लेबाज जो ने पहली पारी में 263 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम 174 रनों के स्कोर पर अलाउड हो गई जिससे भारत को 147 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन भारतीय टीम में सिर्फ 121 रन ही बना पाई जिस कारण न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 25 रन से जीत दर्ज की है।

Read More-श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी KKR, जानें फिर क्यों किया रिलीज