Home दुनिया बेटा नहीं कर रहा था होमवर्क, पिता ने बुला दी पुलिस, फिर...

बेटा नहीं कर रहा था होमवर्क, पिता ने बुला दी पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा…

इसी बीच अमेरिका से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक बच्चा होमवर्क नहीं कर रहा था जिससे परेशान पिता ने पुलिस को फोन लगा दिया।

students

Shocking News: आजकल के बच्चे स्कूल न जाने और होमवर्क न करने के कई तरह के बहाने बनाते हैं। आजकल के बच्चे यही चाहते हैं कि उन्हें स्कूल न जाना पड़े। लेकिन उनके माता-पिता भी कुछ कम नहीं होते हैं। पैरेंट्स भी उन्हें डराने के लिए कुछ ना कुछ तरीका अपनाते रहते हैं। इसी बीच अमेरिका से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक बच्चा होमवर्क नहीं कर रहा था जिससे परेशान पिता ने पुलिस को फोन लगा दिया।

बच्चा नहीं कर रहा था होमवर्क पिता ने लगाया फोन

अमेरिका के ओहियो में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एडम सिजेमोर नाम के शख्स ने पुलिस को बार-बार फोन किया क्योंकि उसका बच्चा ज्यादा होमवर्क होने की वजह से वह पूरा नहीं कर पा रहा था। इस वजह से स्कूल की शिकायत करने के लिए उसने कथित तौर पर कई बार कॉल किया। इसके बाद वह खुद मुसीबत में फंस गया और उसे पुलिस उठा कर ले गई। एडम सिजेमोर नैना केवल होमवर्क के बॉस को लेकर निराश व्यक्ति की बल्कि कथित तौर पर ग्रामर एलिमेंट्री स्कूल के प्रिंसिपल को धमकी भी दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

18 से 19 बार किया था फोन

डिटेक्टिव के अनुसार सिजेमोर ने 1 घंटे के अंदर पुलिस स्टेशन पर लगभग 18 से 19 बार फोन किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ऑक्सफोर्ड पुलिस विभाग के डिटेक्टिव सार्जेंट एडम प्राइस ने बताया कि सिजमोर ने पहले स्कूल में कई बार फोन की और प्रिंसिपल से बात करने की जिद की। लेकिन प्रिंसिपल के नहीं होने पर उन्होंने पुलिस विभाग को फोन करके मामले को और बढ़ा दिया। स्कूल वालों ने दावा किया है कि बच्चों का पिता उस वक्त नशे में था।

Read More-अरुण गोविल या कंगना रनौत जाने कौन है सबसे अमीर? दोनों ही लड़ने जा रहा है चुनाव

Exit mobile version