Sajeeb Wazed Joy: बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय भारत में है। बांग्लादेश में सा होने के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और वह देश छोड़कर भारत चली आई। वहीं अभिषेक हसीना के बेटे संजीव वाजेद जाॅय ने अमेरिका से एक वीडियो शेयर किया है। इस दौरान शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने भारत का शुक्रिया अदा किया है। वहीं उन्होंने पीएम मोदी की भी काफी तारीफ की है।
शेख हसीना के बेटे ने शेयर किया वीडियो
शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जाॅय ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि,’मेरी मां की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार चित्रित कार्रवाई के लिए मेरा व्यक्तिगत आभार है। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा मेरा दूसरा संदेश यह है कि भारत को दुनिया में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए और अन्य विदेशी शक्तियों को स्थिति को नियंत्रित करने नहीं देना चाहिए कि क्योंकि बांग्लादेश भारत का पड़ोसी है यह भारत का पूर्वी भाग है। हमारी सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी थी। आर्थिक विकास को बनाए रखा और देश में बढ़ते उग्रवाद को भी रोका। हम एकमात्र सरकार हैं जिसे साबित किया कि हम यह कर सकते हैं।’
#WATCH | Washington, DC: Former Bangladesh PM Sheikh Hasina’s son, Sajeeb Wazed Joy says, “My message to the government of India, is my personal gratitude to Prime Minister Modi for his government’s quick action in saving my mother’s life. I am eternally grateful. My second… pic.twitter.com/luXYynELey
— ANI (@ANI) August 9, 2024
शेख हसीना ने किसी से नहीं मांगी राजनीतिक शरण
शेख हसीना के बेटे ने वीजा रद्द होने के दावे को लेकर खारिज कर दिया और कहा, किसी ने भी उनका वीजा रद्द नहीं किया है उन्होंने कहीं भी राजनीतिक शरण के लिए आवेदन नहीं किया है यह सब अफवाहें हैं। वही आपको बता दे बांग्लादेश में नई सरकार बन गई है। गुरुवार को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सरकार बनाई गई है। जिसे शेख हसीना के बेटे हैं अंसवैधानिक करार दिया है|
Read More-17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, केजरीवाल को लेकर कहीं बड़ी बात