UP News: उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल से लौट रही एक छात्रा पर एक सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे और राहगीरों द्वारा बनाए गए मोबाइल वीडियो में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक ने छात्रा का रास्ता रोका, उससे बात करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। छात्रा इस दौरान बार-बार “बचाओ-बचाओ” चिल्लाती रही।
भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत आरोपी युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से छात्रा का पीछा कर रहा था और उस पर एकतरफा प्रेम का दबाव बना रहा था। जब छात्रा ने उसे नजरअंदाज किया, तो युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Usually, we Indians just watch crimes unfold from a distance without intervening.
That’s why it feels heartening when the opposite happens, like in Satara, where citizens came together to rescue a minor girl held at knifepoint by a stalker.
Hope this brave man is identified and… pic.twitter.com/e3GFyYnwiK
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 22, 2025
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क पर इस तरह की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं और पुलिस की गश्त में लापरवाही साफ नजर आती है। परिजनों ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा देने और महिला सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर हमारी बेटियां सड़क पर भी कितनी सुरक्षित हैं।
Read More-हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामा! स्कूटी और लाठी के बीच फंसी भीड़, कैमरे में कैद हुई हिंसा