Kawad Yatra: हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले के दौरान 13 जुलाई को हुई एक मारपीट की घटना ने सभी को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ कांवड़िये एक व्यक्ति को घेरकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। उस व्यक्ति को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है, लेकिन हमलावर उसकी पिटाई जारी रखते हैं। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे, किसी ने पीड़ित को बचाने की कोशिश नहीं की।
स्कूटी सवार से झगड़ा बना हिंसा का कारण
जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक स्कूटी सवार युवक और कांवड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आए कुछ कांवड़ियों ने स्कूटी सवार पर हमला कर दिया। इसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया, जब उसी स्कूटी सवार युवक ने भी अपने साथियों के साथ मिलकर कांवड़ियों पर पलटवार किया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आम लोगों में भी चिंता और गुस्सा देखने को मिल रहा है।
हरिद्वार में पहले कांवड़ियों ने स्कूटी वाले को पीटा फिर बाद में स्कूटी वाले ने कांवड़ियों को पीटा! 😂 pic.twitter.com/pceUtsjWUS
— Salman Khan ( HYC ) (@Salmanhyc78) July 19, 2025
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की हिंसा का होना गंभीर चिंता का विषय है। प्रशासन का दावा है कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है, लेकिन इस वायरल वीडियो ने हालात की सच्चाई को उजागर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
Read More-इस गाने ने ली 100 से ज़्यादा जानें! सुनते ही लोगों ने क्यों कर ली आत्महत्या?