Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले भागने वाले सास और दामाद इस समय पुलिस की गिरफ्त में है। दामाद के साथ भाग स सपना ने प्रेमी राहुल के साथ रहने की इच्छा जताई है उसने कहा कि उसके पति ने उसे बहुत प्रताड़ित किया है वह उसके साथ मारपीट करता था जिससे परेशान होकर वह अपने दामाद राहुल के साथ चली गई अब वह उसी के साथ रहेगी। वही दामाद राहुल ने पुलिस के सामने अपनी पहली गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी भी सुनाई है।
राहुल सुनाई अपनी पहली गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी
राहुल पर आरोप लगा था कि वह इससे पहले भी कई महिलाओं को भगाकर ले जा चुका है। जिस पर राहुल ने कहा कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जब भागा था तो एक ही दिनों में वापस आ गया था। पंचायत बुलाई गई थी पंचायत में ही मामला रफा दफा हो गया था मेरी जिंदगी में कोई और लड़की नहीं आई मेरा रिश्ता शिवानी से तय हुआ। 16 अप्रैल को बरात जानी थी।होने वाली सांसे मेरी फोन पर बातें होती थी मेरी सास रोज अपनी प्रताड़ना के बारे में बताती थी। मेरी सास ने ही मुझे बताया कि शिवानी हम दोनों पर शक करती है उल्टा सीधा बोलती है। पति और बेटी की प्रार्थना से तंग आ गई थी। मैंने तो सपना का बस साथ देने का फैसला किया । मैं तो शेरवानी खरीदने के लिए उत्तराखंड जा रहा था। अचानक सास का फोन आया और बस स्टैंड पर मिलने की जिद करने लगी।’
‘सास के साथ शादी करने के लिए तैयार हूं’
राहुल ने कहा कि मैं सास के साथ शादी करने को तैयार हूं लेकिन उनकी मर्जी होनी चाहिए। स पर मेरी नीयत खराब नहीं हुई बस मैंने इनका साथ दिया। अनीता ने कहा जब दोनों तरह के परिवार वाले आएंगे तब बात होगी अब तो मैं दामाद के साथ शादी करके रहूंगी।’
Read More-पहली बार दिखी विराट-अनुष्का के बच्चों की झलक? वायरल हो रही वामिक और अकाय की तस्वीर