Home UP ‘हर मंदिर को तोड़कर एक ‘ढांचा’ खड़ा किया गया…’, संभल पर सीएम...

‘हर मंदिर को तोड़कर एक ‘ढांचा’ खड़ा किया गया…’, संभल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा दावा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदस्यों को 'बाबरनामा' पढ़ने की भी सलाह दे डाली।

cm yogi

UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र चल रहा है जिसमें संभल में जामा मस्जिद का भी मुद्दा उठाया गया। जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी बात रखी। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदस्यों को ‘बाबरनामा’ पढ़ने की भी सलाह दे डाली।

योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में संभल को लेकर बात करते हुए एक बड़ा दावा किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,”नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि वहां की स्थिति ऐसी ही है कि अगर मंदिर आ भी जाए तो क्या मंदिर बन जाएगा। मैं कहता हूं यह तो बाबरनामा भी कहता है कि अगर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया है। आपने तो श्रेष्ठ ब्राह्मण कुल में जन्म लिया है।”

भगवान श्री विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा-सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि,”आप तो भारत के पुराने की परंपरा पर विश्वास करते हैं हमारा पुराण भी इस बात को कहता है कि भगवान श्री विष्णु का दसवां अवतार इस संभल में होगा। और यह तो केवल सर्वे की बात थी। न्यायालय के आदेश पर जिला अधिकारी एसपी का दायित्व है कि शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे के कार्य को संपन्न करना। सर्वे के कार्य के दौरान कोई शांति भंग ही नहीं हुई। 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और बाद में जिस प्रकार की तकरीरें दी गई उसके बाद माहौल खराब हुआ और परिस्थितियों पैदा हुई। हमारी सरकार ने तो पहले ही कहा कि हम ज्यूडिशियल कमीशन बनाएंगे। सदन में उसकी रिपोर्ट आएगी। दूध का दूध पानी का पानी सबके सामने आएगा।”

Read More-संभल में 46 साल के बाद खुले मंदिर में शिवलिंग मिलने के बाद, कुएं की खुदाई के दौरान मिली माता पार्वती की खंडित प्रतिमा

Exit mobile version