Home UP ताजमहल में ‘श्रीराम’ बैग पर बवाल! युवक का दावा- CISF ने रोका...

ताजमहल में ‘श्रीराम’ बैग पर बवाल! युवक का दावा- CISF ने रोका प्रवेश, वीडियो वायरल

आगरा के ताजमहल में एक युवक ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- सिर्फ ‘श्रीराम’ लिखा बैग होने की वजह से CISF जवानों ने रोक दिया था प्रवेश। मामला सोशल मीडिया पर छाया।

Taj Mahal

आगरा के ताजमहल से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक आरोप लगाता दिख रहा है कि उसे ताजमहल के अंदर जाने से सिर्फ इसलिए रोका गया क्योंकि उसके बैग पर ‘श्रीराम’ लिखा हुआ था। युवक का दावा है कि सुरक्षा जांच के दौरान CISF जवान ने आपत्ति जताई और बैग को लेकर बहस शुरू हो गई। इसके बाद युवक ने मोबाइल कैमरा ऑन कर पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

“क्या अब श्रीराम लिखना भी अपराध है?”

वीडियो में युवक कहता है कि “क्या अब हिंदुस्तान में श्रीराम का नाम लिखना भी अपराध है?” उसका आरोप है कि CISF जवान ने साफ तौर पर ‘श्रीराम’ लिखा बैग ताजमहल के भीतर ले जाने से मना किया और यही वजह है कि उसे गेट पर रोक दिया गया। हालांकि, वीडियो में जवान का पक्ष स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आता है, जिससे पूरे मामले पर और सस्पेंस गहरा गया है। घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं—कुछ लोग सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दे रहे हैं, तो कुछ युवक के समर्थन में खड़े हो गए।

सुरक्षा नियम या विवाद का मुद्दा?

फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि CISF की ओर से युवक को वास्तव में क्यों रोका गया। कई बार ताजमहल में धार्मिक प्रतीकों, पोस्टर या नारे लिखे सामान को अंदर ले जाने पर रोक होती है, ताकि किसी तरह का विवाद न खड़ा हो। लेकिन युवक के आरोपों ने इस मामले को संवेदनशील बना दिया है। अब देखना होगा कि सुरक्षा एजेंसियां और पुरातत्व विभाग इस वायरल वीडियो पर क्या आधिकारिक बयान जारी करते हैं। फिलहाल, आगरा के ताजमहल से जुड़े इस ताजे विवाद ने लोगों को हैरान कर दिया है और सोशल मीडिया पर ‘श्रीराम बैग विवाद’ जमकर ट्रेंड कर रहा है।

Read more-निक्की हेली ने ट्रंप की नीतियों की आलोचना की, कहा- भारत के साथ दोस्त जैसा व्यवहार जरूरी

Exit mobile version