Home देश कौन है सीमा हैदर का फेवरेट भारतीय क्रिकेटर? सचिन नहीं बल्कि इस...

कौन है सीमा हैदर का फेवरेट भारतीय क्रिकेटर? सचिन नहीं बल्कि इस स्टार का लिया नाम

भारतीय नागरिक सचिन से शादी करने के बाद सीमा हैदर भारत में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है जब सीमा हैदर से उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने इस खिलाड़ी का नाम लिया है।

Seema Haider

Seema Haider: पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले सचिन से शादी करने के बाद भारत में ही रह रही हैं। सीमा हैदर की मुलाकात पब जी गेम के जरिए सचिन से हुई थी जिसके बाद सीमा हैदर अवैध रूप से भारत आई थी और उन्होंने भारतीय नागरिक सचिन के साथ शादी कर ली। भारतीय नागरिक सचिन से शादी करने के बाद सीमा हैदर भारत में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है जब सीमा हैदर से उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने इस खिलाड़ी का नाम लिया है।

विराट कोहली को पसंद करती है सीमा हैदर

एक इंटरव्यू के दौरान जब पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से सवाल किया गया कि क्या उन्हें भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पसंद हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए सीमा हैदर ने कहा “मुझे विराट कोहली पसंद है, सचिन तेंदुलकर पसंद नहीं। मेरा तो विराट कोहली ही फेवरेट है। उनका लुक, उनका खेल मुझे बहुत पसंद है। पूरे पाकिस्तान को विराट कोहली पसंद है। अब मेरा जीना मरना यहीं होगा।” सीमा हैदर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन है और उन्हें विराट कोहली का लुक बहुत ही ज्यादा पसंद आता है।

भारत नहीं छोड़ना चाहती सीमा हैदर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा पाकिस्तानियों को पाकिस्तान लौट जाने का आदेश दिया गया है जिसके बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है सीमा हैदर निर्देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ी अपील की और कहा “मैं पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब भारत की बहु हूं। मैं सीएम योगी और पीएम मोदी से आग्रह करती हूं कि मुझे भारत में ही रहने दिया जाए।”

Read More-आंख पर लगे 7 टांके, फिर मैदान पर उतरकर हार्दिक ने खेली तूफानी पारी, चोट के बाद भी नहीं लिया ब्रेक

Exit mobile version