Home क्रिकेट ‘वह हमारे साथ खेलता था उसकी उम्र 14 नहीं 16 साल है…’...

‘वह हमारे साथ खेलता था उसकी उम्र 14 नहीं 16 साल है…’ वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक राजस्थान के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ा दावा करते नजर आ रहे हैं

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी हैं वैभव सूर्यवंशी की उम्र 14 साल है। लेकिन बेवफा सूर्यवंशी की उम्र को लेकर लगातार बातें हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है।

वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर बाद दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक राजस्थान के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ा दावा करते नजर आ रहे हैं जिसमें वह बोल रहे हैं कि “सबसे ज्यादा मेहनत उसका नहीं, उसके पिता जी का मेहनत है. रोजाना पटना ले जाना, हम लोगों को बुलाना, पार्टी देना, हम उसके सामने गेंदबाजी करके उसे अभ्यास करवाते थे। वो ऐसा व्यक्ति ही नहीं है, जो टुक-टुक खेले, उसने जहां भी खेला, पहली गेंद पर ही छक्का मारा है बिहार का लड़का छा रहा है लेकिन दुःख इस बात का है कि उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है, उसकी असली उम्र बताई जाती तो और मजा आता, उसकी असली उम्र है 16 साल।”

35 गेंद में जड़ा था शतक

आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया है। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है। वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़ा था। वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

Read More-पाकिस्तान पर भारत सरकार का एक और बड़ा एक्शन, पाक क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए बैन

Exit mobile version