Home देश प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर और CM योगी को बम से...

प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर और CM योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। राम मंदिर के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ के को बम से उड़ने की धमकी मिली है।

Ram Temple

Ram Mandir CM Yogi Threat: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की काफी जोरों से तैयारी चल रही है। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भाव राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है जिसमें रामलला विराजमान होंगे। श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। राम मंदिर के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ के को बम से उड़ने की धमकी मिली है। यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

दर्ज कराई गई शिकायत

किसान नेता देवेंद्र तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि “मैं देवेन्द्र तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद ग्राम निवाजी खेड़ा, थाना बंथरा लखनऊ एवं वर्तमान पता सी-4 सींडर डम्प काम्पलेस थाना आलमबाग लखनऊ का निवासी हूँ। दिनांक 20.11.2023 को समय 00:57AM पर मेरी मेल आईडी iips.devendra@gmail.com पर alamansarikhan608@gmail.com से मुझे धमकी दी गई है कि आपको उड़ा देंगे। अतः महोदय से अनुरोध है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।”

क्या मिली थी धमकी

इस मामले को लेकर यूपी- 112 के स्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लाया गया है और ईमेल करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है। ईमेल में लिखा गया है कि,”देवेन्द्र तिवारी बहुत बड़ा गौ सेवक बनता है यह कई बार बच चुका है।हमारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं अब ना राम मंदिर और ना देवेंद्र तिवारी ना योगी रहेगा, इन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। जो लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं, हम लोग उसे मातम में बदल देंगे।” सीएम योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया।

 

Read More-विपक्षी नेताओं को कांग्रेस ने दी बड़ी नसीहत, कहा- ‘पाकिस्तानी भी राम से नफरत नहीं करते, तो…’

Exit mobile version