Home देश ‘मैं इतने सालों से आ रही हूं ऐसा कभी नहीं देखा…’ पीड़िता...

‘मैं इतने सालों से आ रही हूं ऐसा कभी नहीं देखा…’ पीड़िता ने बयां किया तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ का खौफनाक मंजर

डी. वेंकटेश लक्ष्मी नाम की एक महिला ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि,'मैं पिछले 25 वर्षों से मंदिर आ रही हूं लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा। 5 मिनट तक ऐसा लगा कि अब हम जिंदा नहीं बचेंगे। छः लड़कों ने मुझे एक तरफ खींच कर पानी दिया।'

tirupati news

Tirupati Stamped: तिरुपति के भगवान भारतीय क्रिकेट टीम वेंकटेश्वर मंदिर में बुधवार को मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक भक्तगण घायल हो गए। भगदड़ मचने से हर तरफ चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना में जीवित बच्ची एक महिला ने इस घटना का आंखों देखा हाल बयां किया है।

महिला ने सुनाई आप बीती

डी. वेंकटेश लक्ष्मी नाम की एक महिला ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि,’मैं पिछले 25 वर्षों से मंदिर आ रही हूं लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा। 5 मिनट तक ऐसा लगा कि अब हम जिंदा नहीं बचेंगे। छः लड़कों ने मुझे एक तरफ खींच कर पानी दिया।’ वही एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि वह सुबह 11 बजे मंदिर पहुंची थी लेकिन टिकट के लिए दरवाजा शाम 7 बजे खोला गया। जैसे ही गेट खुला फिर बेकाबू हो गई।

पुलिस की कमी के कारण हुआ हादसा

श्रद्धालु ने बताया कि पुलिस की कमी और व्यवस्था की खामियों ने स्थिति को और खराब कर दिया। एक श्रद्धालु ने दावा किया कि पुलिस को 5000 से अधिक लोगों की उपस्थिति की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने अचानक गेट खोल दिया जिससे भगदड़ मच गई। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष कोलानुकोंडा शिवाजी ने टीटीडी के चेयरमैन बी.आर. नायडू के इस्तीफे की मांग की है।

Read More-केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, याद दिलाया वादा, कहा- ‘गृहमंत्री ने भी वादा किया था…’

Exit mobile version