कर्नाटक के नेलमंगला इलाके में एक महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए हैं, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल है। रिटायर्ड DySP की बेटी अनीता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी को कुछ ही दिन हुए थे कि उसका नया घर तनाव और डर का अड्डा बन गया। 2 नवंबर 2023 को शादी के समय परिवार ने करीब 25 लाख रुपये, जेवर और अन्य खर्च किए थे, लेकिन अनीता के मुताबिक शादी के 15 दिन बाद ही उसके पति ने मायके की संपत्ति में दावा करना शुरू कर दिया। पति का कथित कहना था कि वह अपने पिता की रेंटल इनकम और जमीन से पैसा लाए, ताकि वह नौकरी छोड़कर नर्सिंग होम खोल सके। अनीता के अनुसार, इस आर्थिक दबाव के साथ घर में अजीब तरह की हरकतें शुरू हो गईं, जिसकी वजह समझने में उसे कुछ समय लगा—और सच्चाई सामने आते ही वह टूट गई।
ससुर की अजीब हरकतें
अनीता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर प्रोफेसर नगराजू का व्यवहार उसके प्रति शुरू से ही असामान्य था। FIR के मुताबिक, प्रोफेसर उस पर बार-बार निजी और अशोभनीय टिप्पणियां करते थे। वह उससे पूछते—“अभी तक गुड न्यूज़ क्यों नहीं?” और आगे बढ़कर कहते—“मेरा बेटा तुम्हारे साथ ठीक से रहता भी है या नहीं? नहीं तो मुझे बताओ।”
अनीता का कहना है कि ससुर ने उससे यह तक कहा—“थोड़े मॉर्डन कपड़े पहनकर मेरे सामने आया करो।”
पीड़िता के अनुसार, कई बार वह रात के समय उसके कमरे के बाहर खड़े मिलते थे, जिससे वह मानसिक रूप से बुरी तरह डर जाती थी। अनीता ने जब ये बातें पति और सास को बताईं, तो उल्टा उसे ही समझाया गया कि “घर की बात है, ज्यादा रिएक्ट मत करो।” धीरे-धीरे यह सहनशक्ति के बाहर जाने लगा।
धमकियों से परेशान होकर उठाया बड़ा कदम, जांच में जुटी पुलिस
अनीता का आरोप है कि जब उसने इस व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई, तो उसे तरह-तरह से चुप कराने की कोशिश हुई। पति ने न केवल संपत्ति का दबाव बढ़ाया, बल्कि शिकायत करने पर घर छोड़ने की धमकी भी दी। अनीता के मुताबिक, ससुर की हरकतें इतनी बढ़ गईं कि उसे अपनी सुरक्षा तक पर शक होने लगा। आखिरकार उसने मायके वालों को सारा सच बताया और उनके साथ मिलकर पुलिस में FIR दर्ज कराई।
जांच अधिकारियों ने शिकायत को गंभीर मानते हुए पति और ससुर से पूछताछ शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय महिला संगठनों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। अनीता का कहना है कि वह न्याय चाहती है ताकि किसी और महिला को ऐसे ‘छिपे हुए खतरे’ का सामना न करना पड़े। यह केस अब उस खामोशी को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है, जो अक्सर घर की चारदीवारी के भीतर दब जाती है।
Read More-नक्सलियों का ‘लौह-दीवार’ माने जाने वाला हिडमा मुठभेड़ में हुआ ढेर, 1 करोड़ का चल रहा था इनाम
