Home देश भारत ने लगाई बांग्लादेश को फटकार, कहा-‘कुछ भी बोलने से पहले सोच...

भारत ने लगाई बांग्लादेश को फटकार, कहा-‘कुछ भी बोलने से पहले सोच ले’

महफूज आलम ने एक फेसबुक पोस्ट में भारत से आग्रह किया था कि वह बांग्लादेश के उस विद्रोह को मान्यता दे, जिसने प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने पर मजबूर किया।

india

Mahfuj Alam Remarks: बांग्लादेश की सरकार के प्रमुख सहयोगी महफूज आलम की ओर से की गई विवादित पोस्ट पर अब भारत ने बांग्लादेश को फटकार लगा दी है। भारत ने महफूज आलम के बयान पर बांग्लादेश को चेतावनी दे डाली है।दरअसल, महफूज आलम ने एक फेसबुक पोस्ट में भारत से आग्रह किया था कि वह बांग्लादेश के उस विद्रोह को मान्यता दे, जिसने प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने पर मजबूर किया। हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। वहीं अब महफूज आलम के बयान पर ने फटकार लगाई है।

बांग्लादेश को भारत की चेतावनी

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रंजीत जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा कि,”हमने इस मुद्दे पर बांग्लादेश पक्ष के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हम समझते हैं कि जिस पोस्ट का जिक्र किया जा रहा है उसे कथित तौर पर हटा दिया गया है। हम सभी संबंधित पक्षों को अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों के प्रति सचेत रहने की याद दिलाना चाहेंगे। जबकि भारत ने बार-बार बांग्लादेश के लोगों और अंतरिम सरकार के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश की है,लेकिन ऐसी टिप्पणियां दोनों देशों के संबंधों को प्रभावित कर सकती हैं।”

भारतीय राजदूत को धमकी ‘गंभीर’ मुद्दा- विदेश मंत्रालय

वहीं अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के खिलाफ सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह की तरफ से दी गई धमकियों पर विदेश मंत्रालय एकदम वीरता से ले रहा है। इसको लेकर रंजीत जायसवाल ने कहा कि,’इस मामले में भी हमने इसे अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया है और हमें उम्मीद है कि अमेरिकी सरकार हमारी सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से लेगी।’ हाल ही में एक वीडियो में पन्नू ने धमकी दी कि क्वात्रा अमेरिका में खालिस्तान समर्थक सिखों के रडार पर है।

Read More-हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Exit mobile version