Ind vs Pak: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आमना-सामना होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट आईसीसी के अनुसार पाकिस्तान में होने वाला है लेकिन भारत के मना करने के बाद पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर विवाद बना हुआ है इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक डेट सामने आई है।
इस दिन होगा मैच!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच होने वाले महा मुकाबला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है सोशल मीडिया पर सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला हो सकता है 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से आमने-सामने हो सकते हैं। इससे पहले एक डेट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि 1 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच होगा। लेकिन अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है।
चैंपियंस ट्रॉफी पर चल रहा विवाद
आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है और भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। जिस कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक नहीं आया है और चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर भी हो सकती है।
Read More-संन्यास के बाद भारत लौट आर अश्विन, चेन्नई में हुआ ग्रैंड वेलकम