Home देश उत्तरकाशी के जख्म ताजे ही थे… शिमला में आसमान से बरसा कहर,...

उत्तरकाशी के जख्म ताजे ही थे… शिमला में आसमान से बरसा कहर, बादल फटते ही मचा चीख-पुकार

हिमाचल के रामपुर में कहर बरपाने के बादल, घर-दुकान बहाए, सड़कें टूटीं, लोग सहमे

Himachal Pradesh Weather:

Himachal Pradesh Weather: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई तबाही का मंजर लोगों के जेहन से अभी मिटा भी नहीं था कि हिमाचल प्रदेश में आसमान से नई आफत टूट पड़ी। शिमला जिले के रामपुर में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में हाहाकार मचा दिया। तेज़ बारिश के साथ अचानक आए पानी और मलबे ने कई घर, दुकानों और वाहनों को बहा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, बादल फटने की आवाज़ किसी धमाके जैसी थी, जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। प्रशासन ने तुरंत राहत-बचाव टीमों को मौके पर भेजा, लेकिन पहाड़ी इलाके और टूटी सड़कों के कारण पहुंचने में भारी दिक्कतें आईं।

तबाही के निशान — टूटी सड़कें, बर्बाद फसलें, सहमे लोग

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस आपदा में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि खेतों में खड़ी फसलें भी पानी में बह गईं। कई जगहों पर मलबे में गाड़ियां दब गईं और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह तेज़ रफ्तार पानी घरों की दीवारें तोड़ते हुए बह रहा है। स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल बंद कर दिया गया है और प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं ग्लेशियर पिघलने और जलवायु परिवर्तन के कारण अब पहाड़ी राज्यों में ज्यादा देखने को मिल रही हैं।

राहत-बचाव में जुटा प्रशासन, मौसम विभाग का नया अलर्ट

डीसी शिमला ने बताया कि प्रभावित गांवों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं। घायल लोगों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि जिनके घर बर्बाद हो गए हैं, उन्हें अस्थायी शेल्टर में शिफ्ट किया जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच, उत्तराखंड और हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Read more-‘ब्रह्मोस’ की धमक से हिला पाकिस्तान? ओवैसी ने क्यों दी शहबाज शरीफ को दो टूक चेतावनी

Exit mobile version