आज सुबह करीब 8:45 बजे महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट के पास एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अजित पवार को लेकर मुंबई से आ रहा चार्टर्ड विमान ‘लीयरजेट-45’ लैंडिंग के दौरान अचानक असंतुलित होकर रनवे के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया, “मैंने अपनी आंखों से देखा, विमान नीचे आ रहा था और अचानक उसमें धमाका हुआ। विमान जमीन से टकराते ही आग के गोले में तब्दील हो गया और एक के बाद एक कई धमाके हुए।” आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों और राहत कर्मियों के लिए मलबे के पास पहुंचना भी असंभव हो गया था।
निधन की आधिकारिक पुष्टि और वीवीआईपी का अंतिम सफर
अजित पवार आज पुणे जिले में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। उन्हें सुबह 10 बजे से सुपा और अन्य इलाकों में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करना था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने पुष्टि की है कि इस विमान में अजित पवार के साथ उनके एक निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO), एक सहायक और दो पायलट समेत कुल 5 लोग सवार थे। शुरुआती जांच के बाद प्रशासन ने बेहद भारी मन से पुष्टि की है कि इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है। अजित पवार के निधन की खबर मिलते ही उनके गृहक्षेत्र बारामती समेत पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
दिल्ली से मुंबई तक मातम, भावुक हुए राजनीतिक दिग्गज
इस दर्दनाक हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अपना पहला आधिकारिक बयान जारी किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और अजित पवार के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख इस खबर को सुनते ही मीडिया के सामने भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं। राजनीतिक गलियारों में अजित पवार को एक ‘कद्दावर और साहसी नेता’ के रूप में याद किया जा रहा है। महाराष्ट्र में फिलहाल सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
आधुनिक जेट कैसे बना मौत का कारण? शुरू हुई हाई-लेवल जांच
हादसे का शिकार हुआ ‘लीयरजेट-45’ एक आधुनिक बिजनेस जेट माना जाता है, जिसका उपयोग अक्सर वीवीआईपी उड़ानों के लिए किया जाता है। इतने सुरक्षित विमान का क्रैश होना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह तकनीकी खराबी थी या पायलट को लैंडिंग के वक्त सिग्नल समझने में कोई चूक हुई? DGCA ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश की जा रही है ताकि हादसे की सटीक वजह का पता चल सके। फिलहाल बारामती एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है और पवार परिवार के सदस्य बारामती के लिए रवाना हो चुके हैं।
Read more-12 दिन बाद भी नहीं निकला पानी, युवराज की मौत के बाद भी सेक्टर-150 में सिस्टम क्यों सोया?