कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के स्पेशल एपिसोड में भारतीय सेना की बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी ने 2006 के गुप्त मिशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अनसुनी कहानी साझा की। अमिताभ बच्चन के सामने उन्होंने बताया कि जब वह इस मिशन पर जा रही थीं, तब उन्होंने अपनी मां के लिए एक संदेश रिकॉर्ड किया था— “कुछ भी हो सकता है, हो सकता है मैं तिरंगे में लिपटी लौटूं।” इस खुलासे के बाद शो का माहौल भावुक हो गया। दर्शकों ने पहली बार जाना कि कैसे उस दौर में देश की रक्षा के लिए जवानों ने बिना डरे जान की बाज़ी लगाई थी।
मां के लिए छोड़ा था आखिरी संदेश
कर्नल सोफिया ने बताया कि इस ऑपरेशन से पहले उनके दिल में कई तरह की शंकाएं थीं। लेकिन देशभक्ति का जज़्बा हर डर से बड़ा था। उन्होंने कहा कि मां को अपने हालात बताना आसान नहीं था, इसलिए उन्होंने कैमरे पर संदेश रिकॉर्ड किया— ताकि अगर वह लौटकर न आ सकें, तो उनका आखिरी पैगाम मां तक पहुंच सके। सोफिया के इन शब्दों ने स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। अमिताभ बच्चन ने भी उनकी वीरता को सलाम करते हुए कहा कि ऐसी बेटियां देश की असली शान हैं।
देश के लिए गर्व का पल
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कई जोखिम उठाने पड़े थे, जिनके बारे में कर्नल सोफिया ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उस मिशन ने उन्हें यह एहसास दिलाया कि एक सैनिक के लिए सबसे बड़ा सम्मान है देश के लिए बलिदान। KBC के मंच पर जब यह कहानी सामने आई तो दर्शक तालियों से गूंज उठे। यह एपिसोड सिर्फ एक गेम शो का हिस्सा नहीं बल्कि भारतीय सेना की वीरता और त्याग को याद दिलाने वाला खास पल बन गया।
Read more-अटैक के बाद नवाब फैमिली की पहली झलक, सैफ-करीना बच्चों संग एयरपोर्ट पर छाए