Home देश “पति को बुलाओ वरना नहीं उतरूंगी!”,हाईटेंशन टावर पर चढ़ी महिला ने मचाया...

“पति को बुलाओ वरना नहीं उतरूंगी!”,हाईटेंशन टावर पर चढ़ी महिला ने मचाया हंगामा

जमशेदपुर के सोनारी इलाके में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, पति पर लगाया बेवफाई का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

Jharkhand News

झारखंड के जमशेदपुर शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सोनारी थाना क्षेत्र में एक महिला अचानक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई। यह अजीबो-ग़रीब घटना रविवार दोपहर को हुई, जब महिला ने सबके सामने चिल्लाते हुए कहा कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है और जब तक वह सामने नहीं आएगा, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगी। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

“मुझे इंसाफ चाहिए”, बोली महिला – पति पर बेवफाई का आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला काफी गुस्से में थी और बिना किसी डर के टावर के ऊपरी हिस्से तक चढ़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे नीचे लाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार अपने पति को बुलाने की मांग करती रही। महिला का दावा है कि उसका पति दूसरी महिला के साथ संबंध में है और उसने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। उसकी बातें सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

दो घंटे के ड्रामे के बाद महिला उतरी नीचे, जांच जारी

करीब दो घंटे की मशक्कत और मनाने के बाद महिला को आखिरकार सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है—कुछ लोग इसे महिला की मजबूरी बता रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं। फिलहाल सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगी।

Read more-कटरा त्रासदी: वैष्णो देवी मार्ग पर तबाही, भूस्खलन में 30 की मौत; यात्रियों में हड़कंप

Exit mobile version