Home Viral Video घर के अंदर एक साथ मिले 25 कोबरा सांप, देखने वालों के...

घर के अंदर एक साथ मिले 25 कोबरा सांप, देखने वालों के उड़ गए होश

एक कच्चे मकान के फर्श की खुदाई के दौरान अचानक 25 बेबी कोबरा और एक एडल्ट कोबरा सांप निकल आए जिसे देखने के बाद वहां पर अफरा- तफरी मच गई।

Viral video

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के डूंडा सिवानी इलाके से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसने हर किसी को दहशत में डाल दिया है। घर में एक किंग कोबरा निकल आता है तब तो लोग दहशत में आ जाते हैं सोचो अगर किसी घर में एक साथ 25 कोबरा सांप निकले तो लोगों की हालत क्या होगी। एक कच्चे मकान के फर्श की खुदाई के दौरान अचानक 25 बेबी कोबरा और एक एडल्ट कोबरा सांप निकल आए जिसे देखने के बाद वहां पर अफरा- तफरी मच गई।

फर्श के लिए कच्चे मकान की हो रही थी खुदाई

दरअसल यह घटना सिवनी जिले के डूंडा सिवनी गांव में एक कच्चे मकान के फर्श की मरम्मत या खुदाई का काम चल रहा था। जैसे ही खुदाई का काम शुरू हुआ या फर्श के नीचे कुछ हलचल महसूस हुई। इसके बाद लोग फर्श को खोदने वालों और जैसे ही फर्श को खोदा गया वहां एक के बाद एक 25 बेबी कोबरा सांप और एक बड़ा एडल्ट कोबरा निकलने लगा। इसके साथ ही सांपों के अंडे भी निकले जिसे यह बेबी कोबरा निकलते थे। इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांपों को देखकर मकान मालिक और वहां मौजूद लोग डर कर भाग गए पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी गई। सूचना मिलते ही प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे और सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

मादा कोबरा ने दिए थे अंडे

बताया जा रहा है कि फर्श के नीचे एक बिल था जिसमें मादा कोबरा ने अंडे दिए थे और उन अंडों से कोबरा के बच्चे निकल रहे थे। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांपों को पड़कर डिब्बे में डालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि गनीमत यह रही कोई जनहानि नहीं हुई है।

Read More-टेनिस खिलाड़ी राधिका के अंतिम संस्कार में चीख पड़ा भाई, पिता ने बेटी को क्यों मारी गोली?

Exit mobile version