Home देश टेनिस खिलाड़ी राधिका के अंतिम संस्कार में चीख पड़ा भाई, पिता ने...

टेनिस खिलाड़ी राधिका के अंतिम संस्कार में चीख पड़ा भाई, पिता ने बेटी को क्यों मारी गोली?

इसी बीच बड़ा सवाल है कि आखिर पिता ने ही उसकी हत्या क्योंकि पुलिस के मुताबिक दीपक बार-बार बयान बदल रहा है। या किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर दीपक यादव ने अपनी ही बेटी पर गोली क्यों चला दी।

Radhika Yadav Murder Case

Radhika Yadav Murder Case: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पाॅश इलाके सुशांत लोक में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उन्हीं के पिता दीपक यादव ने कर दी। राधिका के पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इसी बीच बड़ा सवाल है कि आखिर पिता ने ही उसकी हत्या क्योंकि पुलिस के मुताबिक दीपक बार-बार बयान बदल रहा है। या किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर दीपक यादव ने अपनी ही बेटी पर गोली क्यों चला दी। आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे दीपक यादव ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

राधिका- राधिका कहकर चिल्लाया भाई

वहीं इसी बीच घर वालों ने राधिका का अंतिम संस्कार गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में किया है। राधिका के अंतिम संस्कार में हर किसी की आंखें नम हो गई। राधिका यादव के अंतिम संस्कार में भाई और चाचा समेत परिवार और आसपास के लोग मौजूद रहे। राधिका के अंतिम संस्कार के दौरान उसका भाई राधिका राधिका चिल्लाया।

राधिका के पिता ने जुर्म किया कबूल

पुलिस ने दावा किया कि,”दीपक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया है कि उसे अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी संचालित करने पर आपत्ति थी जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था।” दीपक ने यह भी दावा किया कि सोशल मीडिया पर राधिका यादव के रियल बनाने से वह परेशान थे रियल बनाना उसे पसंद नहीं था। वहीं पुलिस इन दावों पर भी जांच कर रही है।पुलिस के सामने सवाल है कि जब पिता ने राधिका को गोली मारी तो मां घर में क्या कर रही थी? राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई। पुलिस शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना के समय राधिका की मन मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थी। सूत्रों ने बताया कि राधिका की मां ने कहा कि वारदात के दौरान वह कमरे में थी उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

Read More-नोटों से भरे बैग, हाथ में सिगरेट के लिए हुए दिखे महाराष्ट्र के मंत्री, वायरल वीडियो पर दी सफाई

Exit mobile version