Home देश गो तस्कर समझकर 12वीं क्लास के छात्र को मारी गोली, कार का...

गो तस्कर समझकर 12वीं क्लास के छात्र को मारी गोली, कार का किया था पीछा

फरीदाबाद में 12वीं क्लास का छात्र आर्यन मिश्र अपने दोस्तों के साथ कार में जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उनको गो तस्कर समझकर उनकी कार का पीछा किया और गोली मार दी जिससे आर्यन मिश्र की मौत हो गई।

Haryana News

Haryana News: हरियाणा से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर फरीदाबाद में 12वीं क्लास के छात्र आर्यन मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है यह घटना 23 अगस्त की बताई जा रही है। फरीदाबाद में 12वीं क्लास का छात्र आर्यन मिश्र अपने दोस्तों के साथ कार में जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उनको गो तस्कर समझकर उनकी कार का पीछा किया और गोली मार दी जिससे आर्यन मिश्र की मौत हो गई।

गो तस्कर समझकर चलाई गोली

मिली जानकारी के अनुसार गोरक्षोंको सूचना मिली थी कि डस्टर और फॉर्च्यूनर कर में कुछ लोग मवेशियों की तस्करी के लिए शहर की रेकी कर रहे हैं। कथित गो तस्करों की तलाश के वक्त इन लोगों को एक डस्टर कर आई हुई दिखी। उसे गाड़ी में आर्यन मिश्र और उसके दोस्त शैंकी हर्षित और लड़कियां भी थी। गाड़ी को हर्षित चल रहा था और जब उन लोगों ने उस गाड़ी को रोकने के लिए कहा उसने नहीं रोक क्यों की कार में बैठे शैंकी का किसी से झगड़ा हो गया था तो उन लोगों को लगा कि उसने ही मारने के लिए गुंडो को भेजा है। जब गाड़ी नहीं रुकी तो दिल्ली आगरा हाईवे पर करीब 30 किलोमीटर तक उन लोगों का पीछा किया और फिर उन लोगों ने कार पर गोली चला दी और आर्यन को गार्डन के पास एक गोली लगी। आर्यन उसे वक्त पैसेंजर सीट पर बैठा था यह देखकर हर्षित ने गाड़ी रोक दी लेकिन हमलावरों ने समझा कि अब उन पर हमला होगा तो उन्होंने फिर से गोली चलाई।

मौके से फरार हो गए हमलावर

जब हमलावरों ने देखा की गाड़ी में दो लड़कियां बैठी हुई है तो समझ गए यह वह लोग नहीं है जिन्हें हमने समझा। हमलावरों को अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन वह तुरंत ही मौके से फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक जिस हथियार से गोली चलाई गई थी वह भी अवैध था। पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read More-अफगानिस्तान के काबुल में हुआ आत्मघाती हमला, 6 की मौत 13 घायल

Exit mobile version