Home मनोरंजन ‘कौन है ये ओरी…’ बॉलीवुड सितारों के फेवरेट Orry पर क्यों भड़की...

‘कौन है ये ओरी…’ बॉलीवुड सितारों के फेवरेट Orry पर क्यों भड़की श्रुति हासन

श्रुति हासन सेलेब्स के फेवरेट ओरी को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। ओरी और ओरहान अत्रमणि ने अभी हाल ही में कुछ ऐसा श्रुति हासन को लेकर कमेंट कर दिया है जिसको लेकर एक्ट्रेस भड़क गई है।

Shruthi Hassan On Orry

Shruthi Hassan On Orry: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टॉलीवुड में अपना नाम कमाने वाली श्रुति हासन फिल्म सालार को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। श्रुति हासन और प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालांकि इसी बीच श्रुति हासन सेलेब्स के फेवरेट ओरी को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। ओरी और ओरहान अत्रमणि ने अभी हाल ही में कुछ ऐसा श्रुति हासन को लेकर कमेंट कर दिया है जिसको लेकर एक्ट्रेस भड़क गई है।

ओरी ने किया श्रुति हासन को लेकर ऐसा कमेंट

ओरी ने श्रुति हासन (Shruthi Hassan) को लेकर दावा करते हुए कहा कि,’जब वे एक-दूसरे से मिले तो श्रुति ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।’ ओरी के इस कमेंट पर श्रुति हासन ने चुप्पी तोड़ते हुए काफी नाराजगी जाहिर की है। श्रुति ने कहा कि वह लोगों के साथ वैसा व्यवहार करती है जैसा वह उनके साथ करते हैं। श्रुति ने कहा मैं नहीं जानती कि, “वह (ओरी) कौन है। मैं अपना काम करने और अपनी जिंदगी जीने में बिजी हूं। मेरा ध्यान हमेशा उन लोगों पर रहा है जो मेरी लाइफ और मेरे आस-पास अच्छी एनर्जी आते हैं। मैं हमेशा यह कहा और मैं इस पर कायम हूं मैं एक दर्पण की तरह हूं, मैं लोगों के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार करती हूं जैसा मेरे साथ किया जाता है, और मुझे इसके लिए कभी रिग्रेट नहीं है।” वही शादी के रुमर्स पर रिएक्शन देते हुए कहा,” ये बहुत बचकाना है। मैं चाहती हूं कि जो लोग मुझे नहीं जानते वे मेरे बारे में बात ना करें। मैंने अपनी जिंदगी पूरी खुलेपन और ईमानदारी से जी है…।”

श्रुति हासन की फिल्म

श्रुति हासन (Shruthi Hassan) बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री में से एक मानी जाती है इन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन लास्ट रिलीज फिल्म सालार (Salar) में नजर आई थी। वही श्रुति हासन(Shruthi Hassan) कई अपकमिंग फिल्मों में नजर आ सकती हैं।

Read More-जवान और पठान के बाद अब धूम 4 में नजर आएंगे शाहरुख खान? इस साउथ एक्टर का भी आ रहा नाम

Exit mobile version