Udit Narayan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर उदित नारायण अपनी आवाज से लाखों फैंस को दीवाना बना चुके हैं। उदित नारायण(Udit Narayan) ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट गाने गए हैं। अब इसी बीच उदित नारायण(Udit Narayan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में उदित नारायण लाइव शो के दौरान फीमेल फैन के साथ ऐसी हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देखकर लोग आग बबूला हो गए हैं और उदित नारायण पर भड़क उठे हैं।
लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने खोया आपा
उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे हैं। इसी दौरान उनकी एक महिला फन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर आ गई तभी एक महिला पहने पीछे से मुड़कर उनका गाल पर किस कर दिया इसके बाद उदित नारायण आपा खो बैठे और उन्होंने महिला फैन के होठों पर किस कर बैठे। उदित नारायण की हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
उदित नारायण को करना पर रहता ट्रोलिंग का सामना
उदित नारायण के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे।’
Udit narayan, tham jao sir. 😭😭 pic.twitter.com/AtIYhYt6ZX
— Prayag (@theprayagtiwari) January 31, 2025
Read More-महामंडलेश्वर पद से हटाई गई ममता कुलकर्णी, किन्नर अखाड़े से किया गया बाहर