Mamta Kulkarni: अभी हाल ही में फेमस अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर घोषित किया गया था अब उन्हें किनारा खड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने कार्रवाई करते हुए अखाड़े से बाहर कर दिया। ऋषि अजय दास ने कहा कि नए सिरे से खड़े का पुनर्गठन होगा।
ऋषि अजय दास ने की बड़ी कार्रवाई
किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाते हुए अखाड़े से बाहर कर दिया वहीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को भी महामंडलेश्वर पद से हटकर अखाड़े से बाहर किया गया है। उन्होंने किन्नर अखाड़े को जल्द नया आचार्य महामंडलेश्वर देने का ऐलान किया है ऋषि अजय दोस्त ने कहा कि नए सिरे से अखाड़े का पुनर्गठन होगा।
ममता कुलकर्णी ने संन्यास की ली थी दीक्षा
जूना अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को दीक्षा दी थी। ममता कुलकर्णी महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में रह रही हैं। दीक्षा लेने के बाद ममता कुलकर्णी ने भगवा वस्त्र धारण कर लिया हालांकि इसका जमकर विरोध भी हुआ था। अभिनेत्री को नया नाम दे दिया गया था। ममता कुलकर्णी बीते 24 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंची थी वहीं पर उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली थी।
Read More-दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर फिर गूंजने वाली है किलकारियां, फैंस दे रहे बधाइयां