Home मनोरंजन रवि किशन हर रात करते हैं एक ऐसा काम, जिसे सुनकर अजय...

रवि किशन हर रात करते हैं एक ऐसा काम, जिसे सुनकर अजय देवगन बोले- “जितना पापी आदमी…”

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में खुला एक ऐसा राज, जिसने सबको कर दिया हैरान, अजय देवगन की मजेदार चुटकी ने लगा दी हंसी की झड़ी

The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन जबरदस्त मनोरंजन लेकर लौटा है। हर हफ्ते नए मेहमान और नए किस्से दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इस बार के एपिसोड में अजय देवगन और रवि किशन की जोड़ी ने न सिर्फ पर्दे के पीछे की दिलचस्प बातें साझा कीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ अनसुने राज भी खोले। सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब रवि किशन ने बताया कि वह हर रात अपनी पत्नी के पैर छूकर सोते हैं। यह सुनते ही पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा।

अजय देवगन की चुटकी ने बढ़ाई महफिल की रौनक

रवि किशन की बात सुनते ही अजय देवगन ने मुस्कुराते हुए कहा, “जितना पापी आदमी होता है, उतना बड़ा भक्त बन जाता है।” उनके इस कमेंट ने शो में हंसी का तड़का लगा दिया। कपिल शर्मा ने भी मौके पर चुटीले सवालों की बौछार कर दी। रवि किशन ने इस आदत के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वह अपने रिश्ते को सम्मान देने के लिए ऐसा करते हैं। दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर इस क्लिप को खूब शेयर किया और कहा कि यह एपिसोड अब तक का सबसे मजेदार रहा।

मस्ती, हंसी और दिलचस्प किस्सों से भरा रहा एपिसोड

इस एपिसोड में अजय देवगन और रवि किशन के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे की टांग खींची, बल्कि फिल्मों के पीछे की कई मजेदार कहानियां भी साझा कीं। अजय देवगन जहां अपने शांत स्वभाव से सबको लुभाते हैं, वहीं रवि किशन की उर्जावान शख्सियत और भोजपुरिया अंदाज़ ने शो में चार चांद लगा दिए। कपिल शर्मा की हाजिरजवाबी और सितारों की बेमिसाल ट्यूनिंग ने इस एपिसोड को एक यादगार बना दिया।

Read More-चुनावी मैदान में दिखेंगी अक्षरा सिंह? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, हकीकत जानकर चौंक जाएंगे!

Exit mobile version