Saif Ali Khan: फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में एक चोर घुस गया था। चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से कई बार वार किया था जिससे सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टर को सैफ अली खान की सर्जरी करनी पड़ी थी हालांकि अब सैफ अली खान खतरे से बाहर है। वहीं अब पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कई नामो का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी
पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी विजय दास को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास चल रहा है मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक मजदूर सिविल से गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय दास, बिजाॅय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नाम का इस्तेमाल कर रहा था। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है वह एक रेस्तरां में वेटर का काम करता है।
रिक्शा से अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान
सैफ अली खान पर घर में घुसे चोर ने लगभग 2:00 हमला किया था जिसके बाद उन्हें तुरंत ही आनन – फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया था। पहले खबर आई थी कि सैफ अली खान को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर गए थे लेकिन ऑटो चालक ने बताया कि सैफ अली खान के साथ उनका 8 साल का बेटा तैमूर था जो उन्हें अस्पताल लेकर गया था।
Read More-चोरी या फिर सैफ अली खान की हत्या करना चाहता था हमलावर? मुंबई पुलिस ने किया खुलासा