Home क्रिकेट करुण नायर के चयन न होने पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा,...

करुण नायर के चयन न होने पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, कहा ‘सिलेक्शन नहीं होता तो डोमेस्टिक क्रिकेट का क्या काम…’

करुण नायर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था जिसके बाद करुण नायर को टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 376 रन बनाए फिर उनको साल 2017 में टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया

karun nair

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कर दिया है जहां पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी जाने वाले हैं। आपको बता दे की चैंपियन ट्रॉफी में कई शानदार खिलाड़ियों को मौका मिला है लेकिन टीम इंडिया के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद भी नजरअंदाज कर दिया गया है। इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह का गुस्सा फूटा है और उन्होंने बीसीसीआई को दो टूक सुनाई है।

भज्जी ने बीसीसीआई को सुनाई दो टूक

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान अविश्वसनीय रहा था इसके बाद भी उनका सिलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं हुआ है। जिस कारण भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है। हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “जब आप फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं करेंगे तो डोमेस्टिक क्रिकेट का क्या मतलब रह जाता है।”

ऐसा रहा करुण नायर का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

करुण नायर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था जिसके बाद करुण नायर को टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 376 रन बनाए फिर उनको साल 2017 में टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया और वह दोबारा टीम इंडिया में खेलते हुए नजर नहीं आए। इसके अलावा करुण नायर ने भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए थे। करुण नायर ने साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 303 रन की पारी खेली थी जिसे पूरी दुनिया हैरान रह गई थी।

Read More-नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कसी कमर

Exit mobile version