Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात अचानक उनके घर में एक अज्ञात युवक ने घुस कर उन पर हमला बोल दिया। सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया जिसके बाद सैफ अली खान पूरी तरह से घायल हो गए और सैफ अली खान का इलाज मुंबई स्थित लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा है। मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ अली खान पर हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है।
मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस की तरफ से तीन टीम में गठित की गई थी इसके बाद कड़ी मेहनत से 72 घंटे के अंदर ही सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। अब मुंबई पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा खुलासा किया है जिसमें मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला युवक चोरी के इरादे एक्टर के घर में घुसा था। हमलावर को यह भी नहीं पता था कि वह जिस घर में चोरी करने जा रहा है वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सैफ अली खान का घर है।
कौन है आरोपी?
मुंबई पुलिस की तरफ से बताया गया है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले युवक का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। आरोपी की उम्र 30 साल है। सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के पास भारत के होने के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं जिस कारण पुलिस को संदेह है कि आरोपी बांग्लादेशी हो सकता है। आरोपी लगभग 6 महीने पहले ही भारत आया था। इसके बाद आरोपी ने हाउसकीपिंग एजेंसी में नौकरी करनी शुरू कर दी।
Read More-लड़खड़ाते हुए वायरल हुआ काजोल की बेटी नीसा देवगन का वीडियो, लोगों ने रवीना की बेटी को बताया बेस्ट