टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘नागिन’ का सातवां सीजन फिर से सुर्खियों में है। एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन 7’ का नया प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। प्रोमो में बारिश से भीगा जंगल, गूंजती हुई आंधियां और एक गुस्सैल सांप दिखाया गया है, जो इस बार की कहानी में रहस्य और बदले की झलक देता है। फैंस अब बेसब्री से जानना चाहते हैं कि इस सीजन की नागिन कौन होगी, क्योंकि मेकर्स ने अब तक इस बात से पर्दा नहीं उठाया है।
प्रोमो ने बढ़ाया सस्पेंस
नागिन 7 का नया टीजर आते ही दर्शकों में एक्साइटमेंट का लेवल और बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है—कहीं प्रियंका चाहर चौधरी तो नहीं इस बार की नागिन? कुछ फैंस का मानना है कि डोनल बिष्ट भी इस रोल में फिट बैठ सकती हैं। हालांकि, शो के मेकर्स ने अब तक ऑफिशियली कास्ट का खुलासा नहीं किया है, जिससे सस्पेंस और गहरा हो गया है।
नए सीजन से जुड़ी उम्मीदें
नागिन का हर सीजन बदले, रहस्य और रोमांच से भरा होता है, और दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि ‘नागिन 7’ पिछली बार से ज्यादा थ्रिलिंग होगा। प्रोमो के कैप्शन—”करने दुश्मनों का काम तमाम, वो आ रही है लेने इंतकाम”—ने फैंस की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। अब सभी की निगाहें मेकर्स पर हैं कि वे कब इस सीजन की ‘महानागिन’ का नाम उजागर करेंगे।
Read more-सीमा पार गूंजा जासूसी का खेल! राजस्थान में ISI का बड़ा एजेंट गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले खुलासे