Home मनोरंजन जुबीन गर्ग की मौत केस में बड़ा खुलासा! SIT ने म्यूजिशियन को...

जुबीन गर्ग की मौत केस में बड़ा खुलासा! SIT ने म्यूजिशियन को किया गिरफ्तार, सिंगापुर यॉट ट्रिप से जुड़े कई राज़

असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में SIT ने म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी को गिरफ्तार किया। सिंगापुर यॉट ट्रिप से जुड़े कई बड़े नाम जांच के घेरे में, SIT की कार्रवाई तेज।

Jubeen Garg

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत मामले में SIT की जांच ने नया मोड़ ले लिया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी को गुरुवार को हिरासत में लेने के बाद देर शाम औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि गिरफ्तारी किन आरोपों के तहत हुई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच टीम सिंगापुर यॉट ट्रिप से जुड़े पूरे घटनाक्रम को जोड़ने की कोशिश कर रही है, जिसने इस केस को हाई-प्रोफाइल बना दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और नाम सामने आ सकते हैं।

सिंगापुर यॉट ट्रिप पर बढ़ा शक

सूत्रों के मुताबिक, जुबीन गर्ग की मौत से पहले जिस सिंगापुर यॉट ट्रिप की चर्चा थी, उसी से जुड़े कई लोगों पर SIT की नज़र है। खासकर, असम के एंटरप्रेन्योर और सांस्कृतिक कार्यकर्ता श्यामकानु महंत ने सीआईडी से संपर्क कर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जताई है, जिससे जांच का दायरा और बढ़ गया है। SIT अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस ट्रिप के दौरान किन घटनाओं ने हालात को इतना गंभीर बना दिया कि जुबीन की मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है।

कई और गिरफ्तारी की संभावना

अधिकारियों ने संकेत दिया है कि SIT की कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी। सिंगापुर असम एसोसिएशन के कुछ सदस्यों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है, क्योंकि इस ट्रिप से जुड़े आर्थिक और प्रशासनिक अनियमितताओं के कई सुराग सामने आए हैं। जैसे-जैसे SIT अपनी जांच आगे बढ़ा रही है, वैसे-वैसे इस हाई-प्रोफाइल केस के तार कई नए लोगों तक पहुँच सकते हैं। आने वाले दिनों में जांच के नतीजे असम की सांस्कृतिक और सामाजिक हलचलों को हिला सकते हैं।

Read more-वो लौट रही है बदला लेने… ‘नागिन 7’ का नया प्रोमो वायरल, फैंस में मिस्ट्री नागिन को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट

Exit mobile version