Home मनोरंजन नहीं रही Dolly Sohi, सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ एक्ट्रेस का...

नहीं रही Dolly Sohi, सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ एक्ट्रेस का निधन

आज सुबह टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। क्योंकि अचानक टेलीविजन की फेमस अदाकारा डॉली सोही का निधन हो गया है। डॉली सोही के निधन की खबर ने पुरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है।

Dolly Sohi

Dolly Sohi Death: टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री डाली सही काफी लंबे समय से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित चल रही थी। सर्वाइकल कैंसर की वजह से डॉली सोही ने अपने सिर के बाल भी हटवा दिए थे। आज सुबह टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। क्योंकि अचानक टेलीविजन की फेमस अदाकारा डॉली सोही का निधन हो गया है। डॉली सोही के निधन की खबर ने पुरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है।

अचानक डॉली सोही का हुआ निधन

टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री डॉली सोही के फैंस को आज सुबह बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टेलीविजन की एक्ट्रेस डॉली सोही अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। आज सुबह डॉली सोही का निधन हो गया है। अचानक डॉली सोही के मौत की जानकारी पाकर पूरी इंडस्ट्री दुखी हो गई है और सब एक्टर्स डॉली सोही के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

इन टीवी सीरियलो में नजर आई थी डॉली सोही

डॉली सोही का एक्टिंग करियर बहुत ही शानदार रहा है। अगर हम लोग डॉली सोही के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह झांसी की रानी, झनक, मेरी आशिकी तुम ही से है, कुमकुम भाग्य, देवों के देव महादेव, तुमसे प्रीत लगाई सजना जैसे कई सुपरहिट टीवी सीरियलों में नजर आ चुकी हैं।

Read More-‘कोई उस लड़की को बचाए..’ एक्स पति Adil Khan की दूसरी शादी पर आया राखी सावंत का रिएक्शन

Exit mobile version