Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि लगातार चैंपियंस ट्रॉफी पर चर्चाएं हो रही हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है जिस कारण क्रिकेट जगत से जुड़े कई दिग्गज बीसीसीआई के फैसले पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है जहां पर उन्होंने बीसीसीआई का समर्थन किया है।
यूसुफ पठान ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना भेजने पर अपना बयान दिया है जहां पर यूसुफ पठान ने कहा “बीसीसीआई हमेशा खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा के बारे में सोचती है. बोर्ड ने जो भी फैसला लिया है वह खिलाड़ियों और देश के हित में होगा।” यूसुफ पठान का मानना है कि बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर चिंता जाता रही है जिस कारण वह पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है।
चैंपियंस ट्रॉफी पर नहीं हुआ अंतिम फैसला
अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए अंतिम फैसला नहीं हुआ है कई बार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मीटिंग की जा चुकी है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच अभी भी तनातनी बनी हुई है। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स आई थी कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने को तैयार हो चुका है। अभी तक क्रिकेट फैंस को अंतिम फैसले का इंतजार है।
Read More-बार-बार वही गलती दोहरा रहे विराट? दूसरे टेस्ट में फिर उजागर हुई कोहली की सबसे बड़ी कमजोरी