Home क्रिकेट बार-बार वही गलती दोहरा रहे विराट? दूसरे टेस्ट में फिर उजागर हुई...

बार-बार वही गलती दोहरा रहे विराट? दूसरे टेस्ट में फिर उजागर हुई कोहली की सबसे बड़ी कमजोरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली फिर से फ्लॉप हो गए हैं। क्योंकि विराट कोहली एक बार फिर से उसे गलती के कारण अपना विकेट दे बैठे हैं।

virat kohli

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। विराट कोहली के शतक के बाद भारतीय टीम का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली फिर से फ्लॉप हो गए हैं। क्योंकि विराट कोहली एक बार फिर से उसे गलती के कारण अपना विकेट दे बैठे हैं।

कैसे गिरा कोहली का विकेट?

मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को बड़ी ही चतुराई के साथ आउट किया है। क्योंकि विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने एक शॉर्ट पिच गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप का एंगल बनाते हुए लगभग पांचवें या छठे स्टंप की ओर जा रही थी। लेकिन विराट कोहली को सोचने में समय लग गया की गेंद को जाने दिया जाए या खेला जाए इसी बीच गेम पल्ले का किनारा लेकर स्लिप के हाथ में चली गई। इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है विराट कोहली इसी तरह की शार्ट पिच से ऑफ स्टंप की ओर जाती हुई गेंद पर आउट हुए हैं। क्योंकि विराट कोहली बल्ला हटाने में कुछ हिचकिचाहट दिखाते हैं। जिससे गेंद उनके बल्ले से लगकर फील्डर के हाथ में चली जाती है।

सिर्फ सात रन बना पाए कोहली

पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। फैंस को उम्मीद को उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार पारी खेलेंगे। लेकिन विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 8 गेंद खेलकर साथ रन बना पाए और वह अपना विकेट दे बैठे। जिसका असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन ही बना पाई है।

Read More-एडिलेड में सिराज और लाबुशेन के बीच फिर हुआ विवाद, गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की ओर फेंकी गेंद

Exit mobile version