Ind vs Aus: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है आज 6 दिसंबर से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है जहां पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम 180 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच में जमकर ड्रामा देखने को मिला है क्योंकि भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच फिर से नोक झोक देखने को मिली है।
मार्नस लाबुशेन से भिड़े सिराज
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के दौरान 25वें ओवर में भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए और उसे दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्ट्राइक पर मार्नस लाबुशेन थे। तभी अचानक स्टेंस में एक फैन कई गिलासों का टावर लिए जा रहा था जिससे मार्नस लाबुशेन के आंख पर लाइट लगी। जिस कारण वह तुरंत फ्रिज से हट गए। मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार थे और वह रन अप भी ले चुके थे।मार्नस लाबुशेन के मना करने के बाद मोहम्मद सिराज गुस्से में गेंद स्टंप की ओर फेंक देते हैं। इसके बाद सिराज मार्नस लाबुशेन को कुछ कहते हुए निकल जाते हैं।
180 पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में पहले गेंदबाजी का मौका दिया जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई क्योंकि टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज 180 रनों के स्कोर पर पहली पारी में आउट हो गए। इस दौरान भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने कुछ अच्छे शॉट लगाए।
Read More-खुद को इतना फिट कैसे रखते हैं विराट कोहली? पत्नी अनुष्का ने खोला राज