Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अभी तक कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं और वह कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब भी हैं। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाले हैं अगर विराट कोहली इतने रन बना देते हैं तो वह कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
विराट बनायेंगे इतिहास
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में अभी तक 295 वनडे मैच खेले हैं जिसमें विराट कोहली ने अभी तक 13996 बनाए हैं। इसी के साथ विराट कोहली दुनिया में वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं अगर वह 329 रन और बना लेते हैं तो विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वह इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
जब बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की होती है तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर में 18,426 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना रखा है सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाए हैं जिसके बाद दूसरे नंबर पर 81 शतक लगाने वाले विराट कोहली का नाम आता है।
Read More-तिलक वर्मा ने T20 इंटरनेशनल में हासिल किया नया मुकाम, तोड़ दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड