Rasha Thadani And Raveena Tandon: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में निकली है हालांकि अब वह फिल्मों से दूर रहती हैं। रवीना टंडन के नक्शे कदम पर उनकी 19 साल की बेटी राशा थडानी चल रही है। राशा थडानी ने अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ आजाद फिल्म से डेब्यू किया है। फिल्म में राशा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। अभी इसी बीच रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ एयरपोर्ट पर इंडियन लुक में स्पॉट की गई हैं। मां बेटी की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी।
बेटी के साथ सादगी भरे अंदाज में स्पॉट हुई रवीना टंडन
आज सुबह रवीना टंडन को उनकी बेटी राशा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया है। इस दौरान रवीना टंडन ने मैरून कलर का सिल्क सलवार सूट पहना हुआ था जिस पर उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया था। रवीना ने माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया था इसी के साथ उन्होंने गले में मंगलसूत्र भी पहना था। रवीना टंडन की सादगी पर हर कोई दीवाना हो गया है वही इस दौरान उनकी बेटी भी खूबसूरत लुक में नजर आई हैं।
नो मेकअप लुक में प्यारी लग रही थी राशा
रवीना टंडन की बेटी राशा नो मेकअप लुक में बला की खूबसूरत लग रही थी। राशा थडानी ने इस दौरान स्काई ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था जो उन पर बहुत ही जच रहा था। इस दौरान मां- बेटी ने पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए हैं। रवीना और राशा की शादी की पर फैंस फिदा हो गए हैं और उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।