Home क्रिकेट पाकिस्तान में बने शेर लेकिन भारत में हुए ढेर, पहले टेस्ट में...

पाकिस्तान में बने शेर लेकिन भारत में हुए ढेर, पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धोया

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में अब समाप्त हो गया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है।

team india

Ind vs Ban 1st Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तान का दौरा किया था जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के टीम के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया था और पाकिस्तान को घर में घुसकर टेस्ट सीरीज में हराया था। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में अब समाप्त हो गया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है।

बांग्लादेश को मिला था पहाड़ जैसा लक्ष्य

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले रविचंद्रन अश्विन के शानदार शतक के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बना दिए थे। जिसके पास जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश टीम पहली पारी में 149 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गए। जिसके जवाब में दूसरी पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 287 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इस दौरान टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है जिस कारण बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।

280 रनों से जीता भारत

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के चार विकेट गिर चुके थे और भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत थी। चौथे दिन की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम ने लंच से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 234 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। जिस कारण टीम इंडिया ने 280 रनों की विशाल अंतराल से इस मैच को बांग्लादेश के खिलाफ अपने नाम कर लिया है। इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हसन शान्तो ने 82 रन की पारी खेली है तो वही टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए और तीन विकेट जडेजा के नाम गए हैं।

Read More-शेर की तरह दहाड़े और फेंक दिया बल्ला… गुरबाज ने शतक जड़ किया जोरदार सेलिब्रेशन, देखें वीडियो

Exit mobile version