Stive Smith: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच इस समय टेस्ट सीरीज चल रही है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है जहां पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आपको बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक लगाया है।
स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में धमाकेदार शतक लगाया है। स्टीव स्मिथ ने 188 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली है। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया है। स्टीव स्मिथ का यह शतक उनके अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का 35वां शतक है।
तोड़ दिया इन दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
35वां शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
Read More-सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की आलोचना, तो हिटमैन ने बीसीसीआई से कर दी शिकायत