Home क्रिकेट गेंदबाजी छोड़ पतंग उड़ाते दिखे मोहम्मद शमी, कहा ‘पतंग उड़ाई 15 साल...

गेंदबाजी छोड़ पतंग उड़ाते दिखे मोहम्मद शमी, कहा ‘पतंग उड़ाई 15 साल हो गए…’

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले मोहम्मद शमी पतंग उड़ाते नजर आए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तीर गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नवंबर साल 2023 में आखिरी मुकाबला खेला था। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अब इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने वाले हैं आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले मोहम्मद शमी पतंग उड़ाते नजर आए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोहम्मद शमी ने उड़ाई पतंग

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पतंग उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं मोहम्मद शमी ने बताया कि उन्होंने 15 साल बाद पतंग उड़ाई है। मोहम्मद शमी ने कहा “पतंग उड़ाए बहुत टाइम हो गया है पंत उड़ाए हुए तो करीब 15 साल के आसपास हो गए। क्योंकि जब घर से निकले, उसके बाद पतंग उड़ाने को मिली नहीं। उसके बाद सिर्फ बॉल ही हाथ में आई है।”

इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे T20 मैच

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की T20 सीरीज में शामिल किया गया है इसके अलावा मोहम्मद शमी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी खेलते हुए नजर आने वाले हैं इससे पहले मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में वापसी करेंगे मोहम्मद शमी की वापसी को देखने के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं।

Read More-आरसीबी के फैन की दिखी दीवानगी, चैंपियन बनाने के लिए महाकुंभ में लगवाई जर्सी की डुबकी

Exit mobile version